राजस्थान : भीषण आग में लाखों का कड़बी हुआ राख, गांव में मच गया हाहाकार, देर रात पाया गया काबू

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 12:03:40

राजस्थान : भीषण आग में लाखों का कड़बी हुआ राख, गांव में मच गया हाहाकार, देर रात पाया गया काबू

भरतपुर के डीग में भीषण आग ने तबाही मचाते हुए कड़बी की 45 ट्रोली को अपना शिकार बना लिया और लाखों का कड़बी राख हो गया। डीग क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत अऊ के साथ पंचायत के ही गांव घरवारी के जंगल में रविवार शाम लगी आग ने भीषण तबाही मचाई। अऊ में गांव से बाहर स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर बडी तादाद में रखी कड़बी में शाम अचानक लगी आग ने करीब 45 से अधिक ट्राॅली कड़बी को अपनी चपेट में ले लिया और राख के ढेर में तब्दील कर दिया।

सूचना पर डीग से पहुंची फायर बिग्रेड की गाडी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान आग की लपटें बढ़ती ही देखी गई। इसी बीच कुम्हेर से फायर की गाड़ी बुलाई गई। इससे पूर्व आसमान में आग की लपटों को उठते देख गांव में हाहाकार मच गया। बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। देर रात तक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायरमैन विष्णु पचेहरा ने बताया कि इस बीच फायर की गाडियों को करीब 14 बार पानी भरकर लाना पड़ा।

एक कड़बी में लगी आग धीरे-धीरे एक के बाद कई कडबियों के ढेरों को अपने आगोश में लेती चली गई और देखते ही देखते कड़बी के ढेर आग से घिर गए। पंचायत पटवारी कमल सिंह ने बताया कि रविवार की शाम नगला चाहर के रास्ते नहर के पास स्कूल के खेल मैदान में गांव के करीब एक दर्जन लोगों की रखी ज्वार की कड़बी में अचानक आग लग गई। आगजनी में करीब 45 से अधिक ट्राॅली कड़बी जल गई। आगजनी में करीब 2 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है। देर रात तक पटवारी नुकसान में आंकलन में जुटे रहे। देर रात तक आग के कारणों का पता नही चल सका।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस में स्पार्किंग से लगी आग, डीएसपी ने की मदद

# राजस्थान : कांस्टेबल भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से हुई करोड़ों रुपए की ठगी, आईटीबीपी की नौकरी छोड़ चुका है आरोपी

# कपिल देव ने मौत की अफवाहों को किया खारिज, सामने आया उनका वीडियो, 11 नवंबर को करेंगे बात

# राजस्थान में पारित किया गया मास्क अनिवार्य विधेयक, बना ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

# फ्रांस में एक दिन में सामने आए 53 हजार नए मामले, WHO की चेतावनी - देश समय बर्बाद न करें, सख्ती करें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com